मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति (Married woman body found in suspicious condition) में मौत हो गई. विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना कोटवा थाना क्षेत्र स्थित बड़हरवा गांव की है.
ये भी पढ़ेंःमोतिहारी : विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध मौत, पति गिरफ्तार
ससुराल वाले करते थे दहेज की मांग: मृतक मनीता देवी के पिता अकलू महतो ने बताया कि वह केसरिया थाना के सागर चुरामन गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कोटवा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश महतो के साथ वर्ष 2018 में की थी. शादी के बाद से ही दहेज में पैसे और सामान की मांग की जाती रही. इसे लेकर छह माह पहले पंचायती भी हुई थी. इसके बाद से मनीता देवी अपने मायके में रह रही थी. एक माह पहले उसका पति उसे बुलाकर अपने घर ले गया और एक सप्ताह पहले लुधियाना काम करने चला गया. इसी बीच बीती रात मनीता देवी के मौत की सूचना मिली.