मोतिहारी: जिले में नव वर्ष के आगमन को लेकर एथेलेटिक्स क्लब की ओर से एक मैराथन दौड़ का आयजोन किया गया. इस दौड़ में क्लब के खिलाड़ियों के अलावा स्थानीय पुलिस के जवानों ने भी हिस्सा लिया. वहीं, पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नए वर्ष में जिलावासियों को हेल्थ एंड हैप्पीनेस का संदेश दिया.
मोतिहारी: नववर्ष पर जिलाधिकारी ने शुभकामनाओं के साथ दिया हेल्थ एंड हैप्पीनेस का संदेश
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिलेवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. साथ ही मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर हेल्थ एंड हैप्पीनेस का संदेश दिया.
गांधी मैदान से शुरू हुई दौड़
बता दें कि मैराथन दौड़ की शुरुआत गांधी मैदान से हुई. ये दौड़ राजा बाजार, हॉस्पिटल चौक और गांधी चौक होते हुए फिर से समाहरणालय परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ. इस मैराथन दौड़ में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने भी हिस्सा लिया और खिलाड़ियों के साथ दौड़ लगाई.
डीएम ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिलावासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले साल 2020 में लोगों के सामने कई तरह की चुनौतियां आई. जिसमें स्वास्थ्य संबंधी चुनौती सबसे ज्यादा थी. इसके लिए स्वस्थ रहना जरुरी है और जब लोग स्वस्थ रहेंगे तो वो आनंदित भी रहेंगे.