मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण में 5 युवक डूब(Many Youth Drowned in East Champaran) गए. जिनमें से तीन युवकों को बचा लिया गया. जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलभरी के दौरान सिकरहना नदी में पांच युवक डूब गए. जिसमें से तीन युवकों को बचा लिया गया, जबकि एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक युवक लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लापता युवक की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा, शव की खोजबीन में जुटी SDRF की टीम
एक युवक डूबा:बताया जा रहा है कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित पचभिड़वा गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण हुआ है. उसी मंदिर में स्थापित मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को पूजा का आयोजन किया गया था. साथ हीं गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई थी. कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्यें गांव के बगल से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी में जल भरने के लिए गई थी. कलश यात्रा के साथ गांव के युवा, बुजूर्ग, बच्चे और महिलाएं भी नदी किनारे पहुंची थी. कलश यात्रा में शामिल कुछ युवक नदी में नहाने के लिए उतरे. जिसमें से पांच युवक नदी के गहरे पानी में डूबने लगे.