मोतिहारी: जिले में कई दिनों से लगातार बढ़ रहे गंडक के जलस्तर से उसके तटबंध पर दबाब बना हुआ था. पानी के दबाब को तटबंध झेल नहीं सका. नदी पर बने चंपारण तटबंध को तोड़ते हुए नदी ने तबाही मचाना शुरू कर दी है.
जिले भवानीपुर गांव के पास गंडक नदी ने डेढ़ सौ फीट तक तटबंध को तोड़ दिया है. इस क्षेत्र के लोग इस दौरान सोए हुए थे, इस बीच सब कुछ जलमग्न हो गया. आनन फानन में लोग अपने घरों से बाहर भागे. गांव के कई घर पानी में ध्वस्त हो गया. पानी का बहाव इतना तेज है कि कटाव स्थल के पास पहुंचना मुश्किल है. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. अरेराज अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बेतिया-वैशाली एसएच 74 पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. इससे मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन बंद है.