मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में डायरिया (Diarrhea in Motihari) ने दस्तक दे दी है. जिले के तुरकौलिया प्रखंड के माधोपुर कटहरिया टोला गांव में डायरिया से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हैं. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. हालांकि सभी की स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है. मेडिकल टीम लगातार इनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर के महादलित बस्ती में डायरिया का कहर! 9 बच्चों की मौत, दर्जनों बीमार
मोतिहारी में डायरिया का प्रकोप: एक ही परिवार के सात लोगों के बीमार होने की जानकरी मिलने के बाद आशा कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी तुरकौलिया सीएचसी प्रभारी को दी. जिसके बाद एमओआईसी डॉ. धीरज कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम बीमार परिवार के घर पहुंची और इलाज शुरु किया. इलाज के बाद सभी बीमार लोगों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. बीमार लोगों में जुबैर देवान, एहसान अरमान, खुशमुदा खातून, गुड़िया खातून, रेहाना खातून, शगुफ्ता खातून, सैफ अली और शंकर सरैया गांव के पप्पू चौधरी शामिल हैं. मेडिकल टीम बीमार लोगों की निगरानी कर रहे हैं.