मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याण पुर थाना क्षेत्र में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग(Many injured in blast in Motihari) लग गई. घर में आग लगने से बरामदे में रखे मोटरसाइकिल के टंकी में आग लग गई, जिससे ब्लास्ट हो गया. इसमें 19 लोगों के घायल हुए है. स्थानीय लोगों ने घायल हुए लोगों को चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि कुछ लोगों को गंभीर रुप से जख्मी होने पर मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तब जाकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें:जमुई: सदर अस्पताल के पुराने पोस्टमार्टम हाउस में लगी आग, हजारों का नुकसान
मोतिहारी में शॉर्ट सर्किट से आग: यह हादसा जिले के पकड़ी दीक्षित पंचायत का है. जहां गांव के वार्ड नंबर 7 में ग्रामीण जयनंदन ठाकुर के घर में शॉट सर्किट से आग लग गई. इस हादसे में घर में रखे हुए मोटरसाइकिल में भी आग लग गई. जिसमें आग बुझाने का प्रयास करते समय ही मोटरसाइकिल का टंकी ब्लास्ट कर गया. जिसके कारण कई ग्रामीण भी आग के चपेट में आ गये. इस हादसे में करीब 19 लोग घायल हो गए हैं. वहीं कई और ग्रामीणों के सहयोग से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि ज्यादा गंभीर हुए लोगों को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से डॉक्टरों ने मुजफ्फपुर रेफर कर दिया है.
इस हादसे की सूचना मिलते ही कल्याणपुर अंचल के आरओ वेद प्रकाश और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद अधिकारियों ने इस अगलगी की जानकारी ली और अस्पताल में इलाजरत जख्मी लोगों की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं.
"घर में शॉट सर्किट से आग लगी है. इस हादसे में घर में रखे मोटरसाइकिल में भी आग लग गई. जिसमें आग बुझाने का प्रयास करते समय ही मोटरसाइकिल का टंकी ब्लास्ट कर गया. जिसके कारण कई ग्रामीण भी आग के चपेट में आ गये. लगभग 19 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं"- ग्रामीण