बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: दो सगी बहन समेत पांच की डूबने से मौत, परिजनों में मचा हाहाकार - etv bihar news

मोतिहारी में डूबने से पांच लोगों की मौत (Many people died due to drowning in Motihari) हो गई. जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डूबने से दो सगी बहनों सहित पांच लोगों की मौत की खबर है. सुगौली थाना क्षेत्र में डूबने से तीन की मौत, वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत डूबने से हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पांच की डूबने से मौत
पांच की डूबने से मौत

By

Published : Jul 6, 2022, 11:12 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डूबने (Five people drowning in Motihari) से दो सगी बहनों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. सुगौली थाना क्षेत्र में डूबने से तीन की मौत हुई है. वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत की बात बताई जा रही है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव की रेशमा और आशिया अपनी सहेलियों के साथ तालाब में स्नान करने गई थी. नहाने के दौरान दोनों बहन गहरे पानी मे चली गई और दोनों डूबने लगी. तालाब के पास मौजूद ग्रामीण डूब रही दोनो बहनों को जब तक बाहर निकालते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढे़ं-मोतिहारी में उफनाई बागमती नदी, पताही के कई गांवों में फैला बाढ़ का पानी

5 लोगों की डूबने से मौत : मिली जानकारी के अनुसार सुगौली नगर पंचायत के बिशुनपुरवा पोखर में भैंस को नहलाने ले गए वृद्ध की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बिशुनपुरवा के रघुवर महतो के रूप में हुई है. इधर बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा से निकली कलश यात्रा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोखनाथपुर से हो कर गुजरने वाली त्रिभुवन नदी पर पहुंची. जलबोझी के दौरान कुछ युवक नदी में स्नान करने लगे. जिस दौरान बिटटू कुमार और नीरज कुमार गहरे पानी मे चले गए. बिटटू के शव को ग्रामीणों ने गोताखोर के मदद से निकाल लिया है. लेकिन नीरज के शव को एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे के मशक्कत के बाद नदी से खोज कर निकाला. घटना के बाद परिजनों में रोहराम मच गया.

नदी के जलस्तर में भारी इजाफा :गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण (Flood In East Champaran) जिला के अलावा नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जिला से होकर बहने वाली कई बड़ी नदियां उफना गई है. एक तरफ गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर बागमती नदी भी उफान पर हैं. बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी (Bagmati River Water Level Rises In Motihari) होने से उसका पानी जिला के दर्जनों गांव में फैल गया है. वहीं, देवापुर घाट के पास नदी के उफान से सड़क पर लगभग तीन से चार फीट पानी बह रहा है. ऐसे में उस समय नदी में स्नान करने जाने से बचना चाहिए. नहीं तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया

ये भी पढ़ें-VIDEO: जमुई के अजय डैम में नहाने गए तीन किशोरों की मौत, वीडियो में देंखे खौफनाक मंजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details