मोतिहारी:नवयुवक पुस्तकालय के जीर्णोद्धार को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में नवयुवक पुस्तकालय के जीर्णोद्धार और विकास के लिए कई सामाजिक संगठन और शैक्षणिक संस्थाएं आगे आई. सभी ने पुस्तकालय के विकास में सहयोग करने के लिए अपनी सहमति दी.
यह भी पढ़ें: कैमूर में दो लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका, आधिकारिक पुष्टि नहीं
कई संस्थाओं ने दिखाई दिलचस्पी
बैठक में ब्रावो फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने नवयुवक पुस्तकालय के भवन और अन्य संरचनात्मक कार्य के लिए सहयोग प्रदान करने की बात कही. वहीं, लायंस क्लब ने अपने संस्था के तरफ से पुस्तकालय में मॉडलर टॉयलेट बनाने का प्रस्ताव रखा. जबकि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय के प्रतिनिधि ने नवयुवक पुस्तकालय के लाइब्रेरी को डिजिटिलाइजेशन से जोड़ने पर सहमति दी.
यह भी पढ़ें: आश्चर्य! जिन महिलाओं के लिए CM नीतीश ने की पूर्ण शराबबंदी, वही लगा रहीं पलीता
कार्यों के निगरानी का दिया निर्देश
बैठक में नवयुवक पुस्तकालय के चारों तरफ 5 फीट की चारदीवारी बनाने पर सहमति बनी. साथ ही पुस्तकालय के चारों तरफ किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर विचार विमर्श हुआ. बैठक में डीएम ने जिला सामान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी को नवयुवक पुस्तकालय के पुनरुद्धार के लिए होने वाले सभी कार्यों का अपने स्तर से निगरानी रखने का निर्देश दिया.