मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में इन अपराधियों के गिरफ्तारी के (Many Criminal Arrested In Motihari) बाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित 16 लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है. चकिया थाना क्षेत्र से दो और नगर थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हथियार के साथ गिरफ्तार लुटेरों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किए गए सफल अभियान में पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए और जिला में घटित कुल 16 लूट कांडों का उद्भेदन हुआ है.
ये भी पढ़ें-Motihari Crime News: अपराध की योजना बनाते हुए 6 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
'चकिया थाना क्षेत्र के वनझूला के पास अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना मिलने के बाद चकिया एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से दो कट्टा छह जिंदा कारतूस, दो फायर कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूट का लैपटॉप और टैब बरामद हुआ है. जबकि नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार से तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए. जिनके पास से दो कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.'- कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी
मोतिहारी में 5 अपराधी गिरफ्तार :मिली जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार और शत्रुध्न कुमार शामिल हैं. जो चकिया थाना क्षेत्र के वनझूला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार इन दोनों अपराधियों ने चकिया थाना क्षेत्र में हुए पांच लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार से गिरफ्तार गुड्डू सहनी और जिकरुल्लाह बंजरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि सुकेश कुमार पिपराकोठी थाना क्षेत्र के ढ़ेकहां विशुनपुर का रहने वाला है. राजाबाजार से गिरफ्तार इन तीनों अपराधियों ने बंजरिया, सुगोली, तुरकौलिया, संग्रामपुर,हरसिद्धि और मुफ्फसिल थाना क्षेत्रों में हुए ग्यारह लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.