मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला से बड़ी खबर आ रही है. यहां भाजपा के ढ़ाका जिला संगठन के अधीन आने वाले पताही मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान ने पूरे कमेटी के सदस्यों के साथ बुधवार को राजद ज्वाइनकर (BJP Leaders Joined RJD In Motihari) लिया. यहां के राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव (RJD District President Suresh Yadav) ने अशोक कुमार सहित उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर राजद के कई नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:बिहार में ओवैसी की पार्टी टूटी, AIMIM के 4 विधायक RJD में शामिल
100 BJP नेताओं ने किया राजद ज्वाइन: इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) के प्रभाव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के कार्य से प्रभावित होकर दूसरे दलों से टूटकर कई नेता राजद की सदस्यता ले रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा के पताही मंडल की पूरी कमेटी के लगभग सौ लोगों ने राजद की सदस्यता ली है. जिनका पार्टी में स्वागत किया गया.
स्थानीय भाजपा विधायक पर लगाया आरोप:राजद ज्वाइन करने वाले पताही भाजपा मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान ने कहा कि वे 1990 से भाजपा के सदस्य हैं. लेकिन स्थानीय भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता (BJP MLA Lalbabu Prasad Gupta) के कारण ऐसी परिस्थिति बनी कि राजद ज्वाइन करना पड़ा. वो भाजपा के मूलमंत्र "सबका साथ सबका विकास" के उलट काम कर रहे हैं. जिससे जनता उन लोगों से सवाल कर रही है.
भाजपा छोड़कर राजद ज्वाइन करने वालों में पताही मंडल कमिटी और कार्यसमिति सदस्यों के अलावा मंडल के सभी 15 शक्ति केंद्रो के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल हैं. पताही मंडल के पूरी कमिटी के राजद ज्वाइन करने से पार्टी नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. राजद नेताओं का कहना है कि इन नेताओं के ज्वाइनिंग से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
"भारतीय जनता पार्टी का सदस्य में 1990 से हूं. ऐसी परिस्थिति बनी कि आज मुझको बीजेपी पार्टी को छोड़ना पड़ा है. मैं पिछले आठ साल से मंडल पताही बीजेपी का अध्यक्ष हूं. वहां के स्थानीय विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता जी हैं, वो मोदी जी के विचारधारा से बिल्कुल उलट काम कर रहे हैं"- अशोक कुमार चौहान, राजद ज्वाइन करने वाले बीजेपी नेता
यह भी पढ़ें:JDU की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमा चौधरी का इस्तीफा, RJD में होंगी शामिल