मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सचिन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी और बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
'भाजपा जो कहती है वह करती है"
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए ने अपने घोषणापत्र पत्र जो कहा है उसे पूरा करेगी, बीजेपी ने कोरोना का टीका लोगों को मुफ्त में देने की बात कही तो वो करेगी, क्योंकि बीजेपी जो करती है वो करती है.