मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल और दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संबोधित किया. बनकटवा प्रखंड कार्यालय के समीप आयोजित जनसभा में संजय जायसवाल और मनोज तिवारी ने नरकटिया के जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद के पक्ष में वोट देने की अपील की.
मनोज तिवारी का दावा 170 से ज्यादा सीटें जीतेगी NDA - मोतिहारी समाचार
जिले में जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मनोज तिवारी ने दावा करते हुए कहा है कि एनडीए गठबंधन को 170 से ज्यादा सीटें आएंगी.
170 से ज्यादा सीट जीतेगी एनडीए
इस सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने दावा किया कि एनडीए गठबंधन को 170 से ज्यादा सीटें बिहार में आयेंगी. उन्होंने महागबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि तरह-तरह के शिकारी आयेंगे. लेकिन उनके झांसे में नहीं आना है.
जदयू प्रत्याशी को वोट देने की अपील
बनकटवा में आयोजित चुनावी सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी और बिहार के विकास के लिए जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद को वोट देने की अपील की.