मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में घुसकर अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या (Man Murdered Near Registry Office In Motihari) कर दी. जिस व्यक्ति का मर्डर किया गया है, बताया जाता है कि वह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दफ्तर आया था. दिनदहाड़े इस हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ें- सीतामढ़ी में जमीन के विवाद में महंत की गला रेतकर हत्या
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगावां गांव के रहने वाले वरुण सिंह एक जमीन के रजिस्ट्री के लिये ढाका रजिस्ट्री ऑफिस आए थे. वे अभी ऑफिस के बाहर ही थे कि पैदल चलकर आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने वरुण पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.