मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी स्थित रक्सौल अनुमंडल में नकरदेई थाना क्षेत्र में एक शख्स की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजनों के अलावा ग्रामीण पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत होने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान भागने के क्रम में गिरने से शख्स की मौत हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा. घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष राजीव नयन प्रसाद, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस मामले में एसपी ने एक एएसआई को लाइन क्लोज कर दिया है.
पढ़ें-मोतिहारी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी: बताया जा रहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र में जुआ के संचालित होने वाले अड्डों पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. जिसकी जानकारी मिलने पर नकरदेई पुलिस ने छापेमारी की और इसी दौरान जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. भागने के क्रम में भरत साह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. जबकि परिजनों के अलावा ग्रामीणों का आरोप है कि जिस दौरान पुलिस ने छापेमारी की भरत साह अपने खेत की तरफ घूम रहा था. जिसकी पकड़ कर पुलिस ने पिटाई कर दी जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को उठाकर रक्सौल थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर जाने वाले रास्ते में रख दिया और एक बाइक छोड़कर वो भाग गए.