बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: वृद्ध की हत्या के बाद पीड़ित परिवार का आरोप, विस चुनाव की रंजिश ने ली जान - murder in motihari

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. वहीं, परिजन इसे विधानसभा चुनाव की रंजिश में की गई हत्या बता रहे हैं.

youth killed in motihari
youth killed in motihari

By

Published : Jan 13, 2021, 7:46 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मृतक का पुत्र गांव के ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग में फरार हो गया था. जिसे नेपाल से बरामद किया गया. युवती ने पुलिस को दिए बयान में अपनी मर्जी से शादी करने की बात स्वीकारी है. जिस कारण युवती के परिजन आग बबूला हो गए. उन्होंने मंगलवार की रात युवक के घर पर हमला बोलकर तोड़ फोड़ की और युवक के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना के बाद से आरोपी फरार
हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मृतक कृष्णा मुखिया के शव को बरामद कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाई है. मोतिहारी के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार भी सदर अस्पताल में मृतक के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि मुफ्फसिल थाना के हसुआहां गांव में राजद प्रत्याशी को काफी कम वोट मिला था. जिसके बाद से प्रत्याशी के स्वजातीय लोगों में तनाव बना हुआ था. भाजपा को वोट देने वालों को राजद समर्थक परेशान करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग का बहाना मिलते ही राजद समर्थकों ने भाजपा समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी है.

देखें रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मृतक की बहन तारा देवी ने बताया कि चुनाव के बाद से ही उन्हें परेशान किया जाता रहा है. उसने बताया कि मंगलवार की रात में सभी विरोधी हथियार के साथ आए और पहले मारपीट की. फिर उसके भाई को गोली मार दी. जबकि मृतक की पत्नी रसिया देवी ने बताया कि उसके बेटा का आरोपी की बेटी के साथ प्रेम संबंध है. उसने बताया कि आरोपी की बेटी और उनका बेटा दोनों घर से भागकर नेपाल चले गए थे. वहीं, मंगलवार को आरोपी की बेटी ने मुफ्फसिल थाना में बयान देकर खुद को बालिग बताया. फिर अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही. जिस कारण लड़की के परिजनों ने उसके पति की हत्या की है. हालांकि, पुलिस घटना की जांच में जुटी है. साथ हीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details