मोतिहारीः बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी को गोली मारकर जख्मी कर दिया और उसका बैग लेकर फरार हो गए. जख्मी कर्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अपराधी ने घर जा रहे फाइनेंस कर्मचारी को मारी गोली, कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार - Bharat Finance Company
गोली फायर कर अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी का बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए. घायल योगेंद्र सिंह का इलाज चल रहा है.
रुपये समझकर छीना बैग
बताया जाता है कि समस्तीपुर का रहने वाला योगेंद्र सिंह पूर्वी चंपारण के भारत फाइनेंस कम्पनी ढ़ाका ब्रांच के फिल्ड अफसर हैं. शनिवार होने के कारण वो अपने घर जाने के लिए निकले थे. कम्पनी के एक कर्मी के साथ बाइक पर सवार थे. बैग में कपड़ा लेकर बस पकड़ने के लिए जा रहे थे. तभी ढ़ाका सर्किट हाउस के पास विपरित दिशा से पल्सर पर दो अपराधी आए और योगेंद्र सिंह का बैग छीनने लगे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसी क्रम में बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने गोली चला दी. जो योगेंद्र सिंह के पैर में लगी. गोली फायर कर अपराधियों ने योगेंद्र सिंह का बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए. गोली लगने से जख्मी योगेंद्र सिंह को उनके सहयोगियों ने ढ़ाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जिन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया गया. मोतिहारी के एक निजी क्लिनिक में योगेंद्र सिंह का इलाज चल रहा है. जो खतरे से बाहर हैं. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.