मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलियाथाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के मंगनुआ गांव में बिजली करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक सुरेंद्र सिंह अपने घर के पास तालाब में मछली मारने के दौरान बिजली करंट के चपेट में आ गया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टमकराकर परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: नदी में डूब रही पत्नी को बचाने गया पति भी डूबा, दोनों की मौत
बिजली के करंट से मार रहा था मछली
बताया जाता है कि सुरेन्द्र सिंह विजुलपुर पंचायत के बकसवा सरेह में एक तालाब को लीज पर लिया था. जिसमें वह मछली पालन कर रहा था. घटना के दिन सुरेंद्र के घर पर कुछ मेहमान आ गए. जिन मेहमानों को मछली खिलाने के लिए वह तालाब पर मछली मारने चला गया. सुरेंद्र सिंह बिजली के करेंट से मछली तालाब में मारने लगा. बिजली करंट से मछली मार रहा सुरेंद्र खुद उसकी चपेट में आ गया. करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
शव परिजन को सौंपा
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया हे कि मृतक के परिजनों ने थाना में अभी तक आवेदन नही दिया है. आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.