बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में बाइक और ट्रक में टक्कर, एक शख्स की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में कार और बाइक की टक्कर (Bike and truck collision in Motihar) में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. टक्कर के बाद बाइक और कार सड़क किनारे पलट गई थी. यह घटना जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र की. घायल अवस्था में जब मनोज पांडे को अस्पताल ले जाया गया तो डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में बाइक और ट्रक में टक्कर
मोतिहारी में बाइक और ट्रक में टक्कर

By

Published : Jan 8, 2023, 11:03 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत (Man died in road accident in Motihari) हो गई. कार और बाइक की टक्कर हो गई थी. इसी हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं टक्कर के बाद बाइक और कार सड़क किनारे पलट गई. घटना बंजरिया थाना के एनएच 28 खड़वा पुल के पास की है. मृतक की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के सेमरा खास गांव के 55 वर्षीय मनोज कुमार पांडे के रूप में हुई है, जो बाइक से अपने घर से मोतिहारी के रघुनाथपुर स्थित मकान पर लौट रहे थे. तभी यह घटना घटी.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा.. ड्राइवर गिरफ्तार

घर से डेरा जा रहे थे मनोज पांडेय: मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनोज पांडे सेमरा खास अपने घर से रघुनाथपुर अपने डेरा पर बाइक से जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही इनोवा कार से बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर के कारण बाइक चला रहे मनोज पांडे कुछ दूर जा गिरे. वहीं कार और बाइक सड़क किनारे खाई में जा गिरी. टक्कर लगने के साथ ही मनोज पांडे की मौत हो चुकी थी. इसी बीच बंजरिया थाना के एएसआई धनंजय शर्मा गश्ती की गाड़ी लेकर पहुंचे, तो सड़क पर पड़े मनोज पांडे को लेकर आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचे.

पीडीएस दुकान संचालक था मृतकः सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मनोज पांडे को मृत घोषित कर दिया. मृतक मनोज पांडे की सेमरा में पीडीएस की दुकान थी. बताया जा रहा है कि वह प्रत्येक दिन रघुनाथपुर से सुबह में गांव आकर अपने पीडीएस दुकान को खोलते थे. इसी रूटीन के तहत रविवार को शाम में घर से लौट कर डेरा जा रहे थे. इसी बीच यह दुर्घटना हो गई. बंजरिया थाना के एएसआई धनंजय कुमार शर्मा ने बताया की गश्ती से लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर मनोज पांडे जख्मी हालत में सड़क पर पड़े हुए थे. जिन्हे लेकर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

"गश्ती से लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर मनोज पांडे जख्मी हालत में सड़क पर पड़े हुए थे. जिन्हे लेकर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया"- धनंजय कुमार शर्मा, एएसआई, बंजरिया थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details