पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी में रफ्तार का कहरबरपा है. पिपरा थाना क्षेत्र (Road Accident In East Champaran) में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे झोपड़ीनुमा दुकान में घुसकर पलटी खा गई. जिससे झोपड़ी में मौजूद पहले से सोए हुए व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा. हालांकि बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Road Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल
दरअसल यह मामला जिले में पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन गांव का है. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान में चली गई. वहां घुसते ही कार पलटने से वहां पर पहले से मौजूद व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए निकले लेकिन बीच रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है.
झोपड़ी में सोए व्यक्ति की मौत: बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया कजराहा गांव निवासी सुरेंद्र सहनी अपने ससुराल मधुबन में रह कर दुकान चलाता था. रात के समय वह अपने दुकान में ही सो जाता था. तभी रात के समय में ही जब वह अपने दुकान में सोया हुआ था. तभी एक कार उसके झोपड़ीनुमा दुकान को तोड़ते हुए पलट गया. जिसके बाद दुकान में सोए हुए सुरेंद्र सहनी की गंभीर हालत में जख्मी होने के बाद मौत हो गई.