मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक युवक की तालाब में डूबने (Youth dies due to drowning) से मौत हो गई है. घटना मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के हनुमान नगर की हैं. मृतक की पहचान राघो साह के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम
पोखर में डूबते से हुई मौत:बताया जा रहा है कि युवक तालाब के पास शौच करने गया था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब युवक को डूबते हुए देखा तो उन्होने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां काफी लोग जमा हो गए और युवक की तलाश में जुट गए.