बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: शौच करने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार - मोतिहारी में युवक डूबा

मोतीहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में शौच करने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुचे ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला. वहीं परिजनों ने मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

युवक की तालाब में डूबने से मौत
युवक की तालाब में डूबने से मौत

By

Published : Oct 1, 2022, 8:52 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक युवक की तालाब में डूबने (Youth dies due to drowning) से मौत हो गई है. घटना मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के हनुमान नगर की हैं. मृतक की पहचान राघो साह के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम

पोखर में डूबते से हुई मौत:बताया जा रहा है कि युवक तालाब के पास शौच करने गया था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब युवक को डूबते हुए देखा तो उन्होने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां काफी लोग जमा हो गए और युवक की तलाश में जुट गए.

घंटो मशक्कत के बाद मिला शव:मौके पर मौजुद स्थानीय गोताखोर ने घंटों मशक्कत के बाद अविनाश को तालाब से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि मृतक अविनाश टेम्पू चला कर घर का खर्च चलाता था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहीं परिजनों ने मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.

"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर भेजी गई थी. लेकिन घटना क्षेत्र जीआरपी के एरिया में था. इसलिए पुलिस वहां से वापस आ गई'.- घोड़ासहन थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-पोखर में भतीजी और बुआ डूबीं, एक शव बरामद दूसरे की तालाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details