मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक सवार को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलने पर शव उठाने और बंधक बने बाइक सवार को छुड़ाने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उनके रायफल को छीनकर ग्रामीणों ने फायरिंग भी कर दी.
वृद्ध की मौत के बाद बाइक सवार को बनाया बंधक
बताया जा रहा है कि कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजूलपुर में एक युवक अपने बाइक से ससुराल आया था. देर शाम युवक बाइक से वापस लौट रहा था. उसी दौरान बिजुलपुर गांव में ही साइकिल सवार बुजुर्ग की टक्कर बाइक से हो गई. टक्कर लगने से बुजुर्ग गांधी पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि टक्कर के बाद बाइक सवार युवक भागने लगा. जिसे लोगों ने खदेड़कर पकड़ा और गांव में ले आए. गांव में बंधक बने बाइक सवार युवक की लोगों ने पिटाई शुरु कर दी.