बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस के साथ झड़प - सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

तुरकौलिया थाना क्षेत्र में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक सवार को बंधक बना लिया. इसके साथ ही सूचना पर पहुंची पुलिस को भी बंधक बनाकर जमकर हाथापाई की गई.

बुजुर्ग की मौत
बुजुर्ग की मौत

By

Published : Feb 4, 2021, 7:01 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक सवार को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलने पर शव उठाने और बंधक बने बाइक सवार को छुड़ाने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उनके रायफल को छीनकर ग्रामीणों ने फायरिंग भी कर दी.

वृद्ध की मौत के बाद बाइक सवार को बनाया बंधक
बताया जा रहा है कि कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजूलपुर में एक युवक अपने बाइक से ससुराल आया था. देर शाम युवक बाइक से वापस लौट रहा था. उसी दौरान बिजुलपुर गांव में ही साइकिल सवार बुजुर्ग की टक्कर बाइक से हो गई. टक्कर लगने से बुजुर्ग गांधी पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि टक्कर के बाद बाइक सवार युवक भागने लगा. जिसे लोगों ने खदेड़कर पकड़ा और गांव में ले आए. गांव में बंधक बने बाइक सवार युवक की लोगों ने पिटाई शुरु कर दी.

इसे भी पढ़ें:रूपेश मर्डर केस का खुलासा: रोडरेज में बदले की भावना ने ली जान

वरीय अधिकारियों के साथ कई थाना की पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर तुरकौलिया थाना की पुलिस बिजूलपुर गांव पहुंची. जहां ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को भी बंधक बना लिया. उसके बाद थाना प्रभारी पहुंचे. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के साथ मारपीट की और पुलिसकर्मियों का रायफल छीन लिया. रायफल छीनने के बाद ग्रामीणों ने उससे फायरिंग भी की. जिसकी जानकारी मिलने पर कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पहले बंधक बने युवक को छुड़ाया. फिर छीने गए रायफल को बरामद किया गया. उसके बाद मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है. हालांकि तुरकौलिया थाना पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे हुए हैं और लोगों की भीड़ भी थाना पर जमी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details