मोतिहारी: जिले के पहाड़पुर इलाके में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव के समीप की है. मृतक तेजपुरवा का रहने वाला हरदेव साह बताया जाता है. डूबने से हुई हरदेव साह की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया
मोतिहारी: नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम - मोतिहारी
जिले के पहाड़पुर इलाके में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव के समीप की है.
मोतिहारी
जानकारी के अनुसार हरदेव साह नदी किनारे शौच के लिए गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के पानी में समा गया. स्थानीय लोग जबतक उसको बचाने का प्रयास करते तबतक वह डूब चुका था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक हरदेव साह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.