बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सिकरहना नदी में कूदकर अधेड़ ने दी जान, शव बरामद - मोतिहारी में पुल से कूदकर की आत्महत्या

Motihari Crime News पूर्वी चंपारण के ललबेगिया पुल के नीचे से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक ने सिकरहना पुल से नदी में छलांग लगाकर जान दी है.

मोतिहारी में अधेड़ का शव बरामद
मोतिहारी में अधेड़ का शव बरामद

By

Published : Dec 11, 2022, 7:08 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव (Dead Body Found In Motihari) बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो अधेड़ ने ललबेगिया पुल के नीचे से कूदकर अपनी जान (Suicide In Motihari) दी है. मृतक की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय सुभांशु मिश्रा के रूप में हुई हैं. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें:पटना में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, राजस्थान का रहने वाला था मृतक

बिना बताए घर से निकला था मृतक:जानकारी के मुताबिक मृतक बिना कुछ बतान दिन के वक्त घर से निकल गया. कुछ देर बाद अचानक ललबेगिया पुल के नीचे सिकरहना नदी से उसका शव मिलने की जानकारी घरवालों को लगी. मृतक सुभांशु के दामाद ने बताया कि घर पर केवल मृतक अपने पत्नी के साथ रहता था. एक बेटा है, जो बाहर काम करता है. अचानक उनके मौत की सूचना मिली है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि सुभांशु ने सिकरहना पुल से नदी में छलांग कर अपनी जान दी है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पुलिस पहुंची थी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ में मृतक के पुल से नदी में छलांग लगाने की बात सामने आई है. जबकि परिजन घटना को लेकर कोई बात नहीं बता रहे हैं घर पर केवल पति-पत्नी ही रहते थे. मौत के कारणों की जांच कराई जा रही है"-अवनीश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष

मौत का कारण स्पष्ट नहीं:इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. जांच में पता चला कि मृतक ने पुल से नीचे कूदकर अपनी जान दी है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक के परिजन भी घटना को लेकर कोई बात नहीं बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details