बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वीडियो वायरल: मोतिहारी में भरी पंचायत में महिला की बाल खींचकर पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग - बिहार की खबरें

जिला में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवक एक महिला का बाल पकड़कर घसीट रहे हैं और महिला बचाने के लिए गुहार लगा रही है. एसपी ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है.

video viral
video viral

By

Published : Feb 7, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Feb 7, 2021, 10:26 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवक एक महिला का बाल पकड़कर घसीटते दिख रहे हैं और महिला बचाने के लिए गुहार लगा रही है, जबकि वहां खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं. पीड़ित महिला के साथ मारपीट किए जाने की भी बात बतायी जा रही है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत स्थित आजाद नगर गांव की बताई जा रही है. हालांकि, एसपी नवीन चंद्र झा ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए केसरिया थानाध्यक्ष को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

देखें वीडियो

आरोपियों की गिरफ्तारी से बच रही है पुलिस
घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन दिया है, जिस आवेदन पर एफआईआर तो दर्ज कर ली गई लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी करने से पुलिस बचती रही. जिस कारण आरोपियों ने महिला की फिर से जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद पीड़ित महिला का आवेदन लेकर दोबारा थाना पर गई, लेकिन थाना पीड़ित महिला का आवेदन नहीं ले रहा है. महिला आवेदन के साथ केसरिया थाना से लेकर महिला थाना तक चक्कर लगा चुकी है. मारपीट किए जाने के कारण महिला जख्मी हो गई, जो इलाज के लिए सदर अस्पताल आई थी. सदर अस्पताल में ही पीड़ित महिला ने ईटीवी भारत से अपनी आपबीती सुनाई.

एसपी ने दिया आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने केसरिया धानाध्यक्ष को जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-महाराजगंज सांसद के खाते से 89 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा

सरपंच के सामने ही की मारपीट
बताया जाता है कि पूर्व के विवाद में पंचायत के सरपंच ने पंचायती बुलाई थी. पंचायती के दौरान सरपंच के सामने ही युवकों ने महिला की घसीट कर पिटाई शुरू कर दी. दोनों युवकों पर महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. इसी आरोप में पंचायत बुलायी गयी थी. कुछ ही दिन पूर्व ही वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों ने महिला के घर पहुंचकर उससे छेड़छाड़ और मारपीट किया था.

नोट-ईटीवी भारतवायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

Last Updated : Feb 7, 2021, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details