मोतिहारी: बिहार में अपराध (Crime In Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बदमाश सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिला के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र का है. जहां एक शख्स की बीच सड़क पर ईट और पत्थरों के वार से हत्या (Man beaten to death) कर दी गई. मृतक की पहचान मजूराहा गांव निवासी रमेश साह के रूप में हुई है. वह अपने बेटे के साथ कचहरी चौक से पैदल घर लौट रहा था. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें:भागलपुर: रुपये के बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला
बीच सड़क पर पिटाई: जानकारी के मुताबिक मृतक रमेश साह जमीन का धंधा करता है. मृतक का पुत्र रविरंजन कुमार ने बताया कि वह अपने पिता रमेश साह के साथ मजूराहा कचहरी चौक से घर पैदल जा रहा था. इसी दौरान गांव के अनिल सिंह अपने बुलेट से गुजर रहे थे. उसने बुलेट हमलोगों के पास रोक दी और गाली देते हुए मेरे पिता को धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया. उसके बाद वहां पड़े एक डंडा उठाकर पिटाई करने लगा. जब मैंने विरोध किया तो मुझे भी धक्का मारकर एक तरफ गिरा दिया.