मोतिहारी: प्रदेश में बच्चा चोर की अफवाह सुर्खियों में है. इस अफवाह में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. जिले में भी बच्चा चोर की अफवाह में एक वृद्ध को लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर वृद्ध की जान बचाई.
मोतिहारी में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने वृद्ध को पीट-पीटकर किया अधमरा - मोतिहारी
मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना इलाके में लोगों ने बच्चा चोर की अफवाह में एक वृद्ध की बुरी तरह से पिटाई कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वृद्ध को छुड़ाया.
![मोतिहारी में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने वृद्ध को पीट-पीटकर किया अधमरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4367200-thumbnail-3x2-untitled.jpg)
मामला जिले के डुमरियाघाट थाना अतंर्गत बलुआ चौक स्थित चित्रमंदिर सिनेमा के पास का है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र के नरायणापुर गांव का बली राय नाम का एक वृद्ध चंडीगढ़ जाने के लिए घर से निकला था. वह बलुआ चौक पर कुछ सामान खरीदने लगा. इस दौरान उसे लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया. इसके बाद जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस ने अफवाह से बचने की अपील
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बली राय को लोगों की भीड़ से छुड़ाया. पुलिस मामले की जांच कर बली राय को उसके परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने लोगों से बच्चा चोर की अफवाह से बचने की अपील की. इसके साथ शिक्षित लोगों से समाज को जागरूक करने के लिए भी अपील की.