बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार - ईटीवी बिहार न्यूज

आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस बात की जानकारी मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ( Motihari SP Kumar Ashish ) ने दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Main shooter arrested in RTI activist Vipin Agarwal murder case
Main shooter arrested in RTI activist Vipin Agarwal murder case

By

Published : Jan 7, 2022, 8:27 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 4:04 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड (RTI Activist Vipin Agarwal Murder Case) में शामिल शूटर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. सुगौली थाना क्षेत्र के परशुरामपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से शूटर सचिन सिंह की गिरफ्तारी ( Shooter Sachin Singh arrest ) हुई है. सचिन सिंह के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.

यह भी पढ़ें -आरटीआई कार्यकर्ता की अपहरण के बाद पिटाई, हाथ-पैर तोड़कर पांव में ठोंक दी कील

शूटर सचिन सिंह सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां टिकुलिया गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि सचिन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सुगौली आया हुआ था. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने सचिन को धर दबोचा. इस संबंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार सचिन सिंह आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड ( Vipin Agarwal murder accused arrest in Motihari ) का मुख्य शूटर है. इसने विपिन अग्रवाल हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सचिन सिंह पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी.

आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड

बता दें कि 24 सितंबर को दिनदहाड़े हरसिद्धि प्रखण्ड कार्यालय गेट के पास आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हरसिद्धि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के बाद पुलिस अनुसंधान में कई लोगों के नाम सामने आए, जिसमें सात लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.

दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हरसिद्धि बाजार के सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे. जिस कारण विपिन अग्रवाल भूमि माफिया समेत कई सफेदपोश के टारगेट पर थे. विपिन अग्रवाल पर कई झूठे मुकदमे कराये गए और उनपर कई बार हमला भी हुआ था, लेकिन पिछले साल 24 सितंबर को प्रखंड कार्यालय के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी.

इस कांड के अनुसंधान में कई भूमि माफियाओं के अलावा सफेदपोश लोगों के नाम भी सामने आए हैं. आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के बाद पुलिस शूटर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. आखिरकार विपिन की हत्या में शामिल शूटर सचिन सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

यह भी पढ़ें -पटना में RTI एक्टिविस्टों का फूटा गुस्सा, मुख्य सूचना आयुक्त की बर्खास्तगी को लेकर किया हंगामा

Last Updated : Jan 7, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details