बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar MLC Elections: RJD उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में महेश्वर सिंह, बढ़ी मुश्किलें - पूर्वी चंपारण लेटेस्ट न्यूज

पूर्वी चंपारण एमएलसी सीट (MLC election Fight At East Champaran seat) से आरजेडी ने बबलू देव को टिकट दिया है. लेकिन पार्टी के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी सीट से अपना दावा ठोक रहे हैं. बाजाप्ता वे मैदान में उतरकर वोटरों को गोलबंद करने की भी कोशिश में जुटे हैं. महेश्वर सिंह के इस फैसले ने राजद की चुनौती बढ़ा दी है.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह
पूर्व विधायक महेश्वर सिंह

By

Published : Feb 22, 2022, 10:55 PM IST

मोतिहारी:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Elections) को लेकर प्रत्याशियों ने मतदाताओं की गोलबंदी शुरु कर दी है. लगभग सभी पार्टियों ने अपन-अपना पत्ता खोल दिया है. पार्टी समर्थित उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. पूर्वी चंपारण जिले में राजद समर्थित उम्मीदवार के अलावा पूर्व विधायक व राजद नेता महेश्वर सिंह ने भी एमएलसी चुनाव लड़ने का ऐलान (Maheshwar Singh Will Fight Mlc Election) करके पार्टी के अंदर खलबली मचा दी है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने की योग्यता'

इस सीट पर आरजेडी उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें

दरअसल, आरजेडी ने पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू देव को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन, अब महेश्वर सिंह के मैदान में उतरने के दावे से दोनों ही प्रत्याशियों के लिए चुनौतियां काफी बढ़ गई है. महेश्वर सिंह इसे लेकर क्षेत्र में लगातार एक्टिव हैं. हरसिद्धि प्रखंड के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक कर उन्होंने अपनी ताकत का संदेश देने की कोशिश की है.

इसे भी पढ़ें-बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

एमएलसी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे महेश्वर सिंह ने कहा कि वे तेजस्वी यादव के नाम पर वोट मांग रहे हैं. महेश्वर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने ही उन्हें इस चुनाव को लेकर तैयारी करने को कहा था, लेकिन अब उन्होंने दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे दिया है. लेकिन इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. वे दावा करते हुए कहते हैं कि उन्हें सभी दलों का समर्थन प्राप्त है.

महेश्वर सिंह ने बताया कि वे सभी मतदाताओं का हेल्थ कार्ड 6 वर्ष के लिए बनवा रहे हैं. जिस हेल्थ कार्ड की मदद से हर साल मतदाता और उनके परिवार के सदस्यों के इलाज में एक लाख रुपया तक की सहायता मिलेगी. लिहाजा, इन कार्यों के दम पर उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है. ये अलग बात है कि बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details