मोतिहारी: महात्मा गांधी के शहादत के दिन गांधी की कर्मभूमि पर जिला के लोगों ने अपने-अपने ढ़ंग से राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलिदी. मुंबई की महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के सदस्यों ने गांधी संग्रहालय स्थित अहिंसा स्तंभ पर 100 दीप जलाकर बापू को नमन किया. मंच के बिहार संयोजक जफर हसन के नेतृत्व में सदस्यों ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चर्चा की और उनके आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
गांधी के आदर्शों से ही होगी विश्व शांति
संस्था के बिहार संयोजक जफर हसन ने बताया कि उनकी संस्था बापू के शांति और सद्भावना के संदेश को देश विदेश में फैलाने में लगी है. उन्होंने बताया की विश्व शांति, सद्भावना और वृक्षारोपण संस्था का मिशन है. जो गांधी के आदर्शों में शामिल है. इसी से दुनिया में सद्भावना, शांति और हरियाली आएगी. इस दौरान शहीद दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बापू को याद करते हुए उनको नमन किया. वहां मौजूद सभी लोगों ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और भावभीनी श्रद्धांजलि दी.