मोतिहारी: गांधी की कर्मभूमि पर इन दिनों महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) के प्रतिमा के साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है. जिला के तुरकौलिया प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित गांधीघाट में स्थापित प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों ने अपमानजनक व्यवहार किया है. गांधी के प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने शराब के रैपर का माला बनाकर पहना दिया. साथ ही लाल सिंदूर को प्रतिमा के सिर से नाक तक लगा दिया.
जिस गांधी घाट पर लगे प्रतिमा के साथ ये घटना घटित हुआ है, उस स्थान का चंपारण सत्याग्रह के इतिहास में अहम स्थान रखता है. यहां अवस्थित नीम के पेड़ के नीचे महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़ी सभा की थी. जिसकी याद में यहां गांधी घाट एवं उनकी मूर्ति स्थापित की गई थी. महात्मा गांधी की यह प्रतिमा जिस गांधीघाट के पास स्थापित किया गया है, वह गांधीघाट तुरकौलिया थाना से महज 100 मीटर दूरी पर स्थित है. जबकि तुरकौलिया प्रखंड व अंचल कार्यालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बगल में ही स्थित है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: बापू की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त
स्थानीय लोगों ने असामाजिक तत्वों के इस हरकत को देखा, तो स्थानीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. लेकिन अधिकारियों के पहुंचने में विलंब होने कारण स्थानीय लोगों ने खुद महात्मा गांधी को पहनाए गए शराब के रैपर के माला को निकालकर फेंक दिया