बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की मधुबन विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को मतदान होने हैं. यह सीट शिवहर लोकसभ सीट के अंतर्गत आती है. पूर्वी चंपारण सीट वीआईपी सीट है, यहां के विधायक राणा रणधीर वर्तमान में बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री है.
- मधुबन सीट वर्तमान में बीजेपी के कब्जे में है.
- इस सीट पर मुस्लिम वोटर्स का दबदबा है.
- कोइरी और रविदास वोटर निर्णायक रोल अदा करते हैं.
- 2019 मतदाता सूची के मुताबिक, कुल वोटर- 2.47 लाख हैं.
- इनमें पुरुष वोटरः-1.31 लाख हैं.
- जबकि महिला वोटरः- 1.16 लाख हैं.