मोतिहारी: महागठबंधन में पूर्वी चंपारण की लोकसभा सीट को लेकर अभी तक रार ठनी हुई है. बावजूद इसके महागठबंधन के विभिन्न दलों के नेता अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद पूर्वी चंपारण की सीट पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं.
मोतिहारी सीट पर माधव आनंद ने ठोका दावा, कहा- आलाकमान का है आदेश - mahagathbandhan
रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि वो लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संपर्क में हैं. महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई पेंच नहीं फंसा है.
माधव आनंद मंगलवार को मोतिहारी स्थित नरसिंह बाबा के दरबार में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से मंदिर में पूजा की. इसके बाद रालोसपा के युवा जिलाध्यक्ष मधुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकले बाइक रैली में शामिल हुए. रैली नरसिंह बाबा मठ से निकलकर सिरसा तक गई. यहां से रैली जनसभा में तब्दील हो गई.
आलाकमान का आदेश...
भगवान की शरण में पहुंचे रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने बताया कि पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर रालोसपा की दावेदारी स्पष्ट है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के कहने पर वो इस लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं.