मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस ने प्रेमी युगल की (Love Couple Married at Police Station in Motihari) शादी कराई है. जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. पुलिस की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है.पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर की पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए प्रेमी युगल की शादी थाना परिसर स्थित मंदिर में करा दी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले प्रेमिका अचानक थाना पहुंच गई और उसने थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद को कहा कि मैं बालिग हूं और मेरी शादी मेरी प्रेमी से करा दें नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी.
ये भी पढ़ें-'प्रेमी ने खेत में प्रेमिका को मिलने बुलाया, संबंध के लिए राजी नहीं हुई तो मार डाला'
पुलिस ने बना दी जोड़ी:मिली जानकारी के अनुसार लड़की की बात सुनकर थानाध्यक्ष ने लड़की के परिवार और लड़का समेत उसके परिवार को थाना पर बुलाया उसके बाद सबकी रजामंदी से पुलिस ने थाना परिसर के मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी. शादी में थाना के महिला-पुरुष स्टाफ बराती बने थे. आदापुर थाना क्षेत्र के भुवनरी गांव की रहने वाली प्रीति कुमारी के अनुसार वह बीए पास है और बालिग है.
'पिछले छह साल से पड़ोस के रहने वाले भूषण कुमार के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था. लेकिन माता-पिता ने शादी किसी दूसरे जगह तय कर दी. जिसकी जानकारी भूषण को दी और उससे शादी करने पर अड़ गई. उसके बाद भूषण ने मुझसे कन्नी काटना शुरु कर दिया.'- प्रीति कुमारी, प्रेमिका