मोतिहारी: बिहार में लूटपाट की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में बंधन बैंक में चार बदमाशों ने हथियार के दम पर बैंक से 20 लाख की लूट कर ली. इस घटना के बाद से परिसर में खलबली मच गई.
मोतिहारी: अपराधियों ने बंधन बैंक में घुसकर 20 लाख रुपये लूटे - सीसीटीवी
बताया जा रहा है कि चार शातिर बाइक सवार बदमाश बंधन बैंक में घुसे. इसके बाद हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर से 20 लाख की लूटपाट की और फरार हो गए.
हथियार से लैस थे अपराधी
बताया जा रहा है कि चार शातिर बाइक सवार बदमाश बंधन बैंक में घुसे. इसके बाद हथियार से लैस अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर से 20 लाख की लूटपाट की और फरार हो गए. जिसके तुरंत बाद बैंक कर्मी ने पुलिस को सूचना दी.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
सूचना मिलते ही मोतिहारी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इस घटना की हर एक एंगल से जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी बैंक में लगे सीसीटीवी की मदद से जांच कर रहे हैं. साथ ही बैंक में मौजूद लोगों से पूछताछ हो रही है.