बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CSP लूटने में नाकाम हथियारबंद अपराधी लैपटॉप लेकर भागे, फायरिंग कर फैलाई दहशत

मोतिहारी में सीएसपी संचालक (Crime In Motihari) से लूट की कोशिश हुई है. लेकिन अपराधी सफल नहीं हो पाए. बदमाशों को कुछ नहीं मिला तो लैपटॉप और कागजात लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

CSP संचालक से लूट
CSP संचालक से लूट

By

Published : Sep 22, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 9:38 PM IST

मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण में सीएसपी संचालक से लूट (Looted From CSP Operator In Motihari) का मामला सामने आया है. हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मानिकपुर चौक पर स्थित सीएसपी में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन नकाम रहे. अपराधी पैसा लूटने में सफल नहीं हुए लेकिन सीएसपी से लैपटॉप और कुछ कागजात लेकर भाग गए. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: उच्चकों ने सीएसपी संचालक के बाइक की डिक्की से उड़ाये दो लाख रुपये

'दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. लेकिन अपराधी पैसा नहीं लूट सके, क्योंकि सेंटर पर पैसा नहीं था. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'- डॉ कुमार आशीष, मोतिहारी एसपी

CSP संचालक से लूट :मिली जानकारी के अनुसारहरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर चौक पर सोनू कुमार एचडीएफसी बैंक का सीएसपी का संचालन करता हैं. सोनू अपने सीएसपी पर ग्राहकों को डील कर रहे थे, उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और हथियार के बल पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया.अपराधियों ने सीएसपी से रुपया लूटने का प्रयास किया. लेकिन सीएसपी में रुपया नहीं था. सीएसपी में पैसा नहीं मिलने पर अपराधियों ने वहां से लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया. भागते समय अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. घटना के सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details