मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में लूट (Loot In Motihari) की वारदात हुई है. पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी में लूटपाट मचाई है. बाइक से आए हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी के कैश काउंटर से 64 हजार रुपया लूट लिया.
ये भी पढ़ें - Motihari News: हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में की 15 लाख की लूट, कर्मियों को बनाया बंधक
सूचना पाकर पुलिस के साथ पहुंचे DSP : घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार, घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लौखान स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी की है.
''घटना हो जाने के बाद भी सीएसपी संचालक ने लूट की घटना के बारे में नहीं बताया. दूसरे लोगों ने फोन करके घटना की जानकारी दी. तो इसका सत्यापन कराया गया. सीएसपी में पुलिस का फोन नंबर नहीं है और सीसीटीवी भी खराब है. शुरू में 50 हजार लूट की बात बतायी गई थी. बाद में 64 हजार लूट की बात कही गई. तीन की संख्या में अपराधी थे और दो के पास हथियार था.''- राजेश कुमार, डीएसपी, सिकरहना
कैसे हुई लूट : बताया जाता है कि लौखान चौक पर स्टेट बैंक के सीएसपी का संचालन भगवानपुर के रहने वाले रंजीत कुमार करते हैं. वह सीएसपी में ग्राहकों को डील कर रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर आए तीन अपराधियों में से दो अपराधी सीएसपी में गए. दोनों के हाथ में पिस्तौल था. दोनों अपराधी सीधे कैश काउंटर के पास गए और हथियार का भय दिखाकर कैश काउंटर में रखे 64 हजार रुपया लूटकर फरार हो गए.