बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में दिनदहाड़े किराना दुकान के कर्मचारी से 8 लाख की लूट - पूर्वी चंपारण में लूट

किराना व्यवसायी प्रदीप कुमार के मुंशी नवनीत कुमार रामगढ़वा स्थित स्टेट बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान स्टेट बैंक के मुख्य दरवाजे के पास अपनी बाइक खड़ी की, लेकिन वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया.

motihari
motihari

By

Published : Jan 13, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:39 PM IST

मोतिहारी: बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र का है, जहां बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी के मुंशी से अपराधियों ने हथियार के बल पर 8 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दुकान के कर्मचारी से बैंक परिसर में 8 लाख की लूट

व्यवसायी से लूटपाट
बताया जाता है कि किराना व्यवसायी प्रदीप कुमार के मुंशी नवनीत कुमार रामगढ़वा स्थित स्टेट बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान स्टेट बैंक के मुख्य दरवाजे के पास अपनी बाइक खड़ी की, लेकिन वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया.

दुकान के कर्मचारी से 8 लाख की लूट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर एसपी नवीनचंद्र झा, डीएसपी और स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि, इस लूट के मामले पर पुलिस तत्काल कुछ भी बोलने से बच रही है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details