मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में फानेंसकर्मी के साथलूटपाटकी घटना (Loot from finance worker in Motihari) सामने आई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे एक लाख तेरह हजार रुपये लूट लिये. यह घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है. पीड़ित भारत फाइनेंस इंक्लुजन लिमिटेड के अरेराज शाखा के मैनेजर फिरोज आलम हैं. वह कंपनी का पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान उनसे लूटपाट की गई.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के CSP से 5 लाख की लूट, अपराधी फरार
पैसा कलेक्शन कर लौटने के दौरान हुई घटनाः पीड़ित ने बताया कि चिलरांव से समूह का पैसा लेकर वह अपने कर्मी नाजिर आलम के साथ लौट रहा था. घटना को लेकर शाखा प्रबंधक फिरोज आलम ने तुरकौलिया थाना में आवेदन दिया है. थाना में दिए आवेदन में बताया है कि वह अरेराज में भारत फाइनेंस इंक्लुजन लिमिटेड में मैनेजर के पद पर काम करता है. वह जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत के चिलरांव गांव से समूह का पैसा वसूल कर अपने कर्मी ट्रेनिंग ऑफिसर नाजिर आलम के साथ बाइक से लौट रहा था. तभी लूटपाट की घटना हुई.