बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में फाइनेंसकर्मी से लूट, हथियार दिखाकर 1 लाख 13 हजार लेकर भागे - Motihari Crime News

मोतिहारी में अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट (loot in motihari ) कर ली. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उससे एक लाख तेरह हजार रुपये छीन लिये. यह घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है. पीड़ित शख्स पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में फाइनेंसकर्मी से लूट
मोतिहारी में फाइनेंसकर्मी से लूट

By

Published : Dec 16, 2022, 9:50 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में फानेंसकर्मी के साथलूटपाटकी घटना (Loot from finance worker in Motihari) सामने आई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे एक लाख तेरह हजार रुपये लूट लिये. यह घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है. पीड़ित भारत फाइनेंस इंक्लुजन लिमिटेड के अरेराज शाखा के मैनेजर फिरोज आलम हैं. वह कंपनी का पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान उनसे लूटपाट की गई.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के CSP से 5 लाख की लूट, अपराधी फरार

पैसा कलेक्शन कर लौटने के दौरान हुई घटनाः पीड़ित ने बताया कि चिलरांव से समूह का पैसा लेकर वह अपने कर्मी नाजिर आलम के साथ लौट रहा था. घटना को लेकर शाखा प्रबंधक फिरोज आलम ने तुरकौलिया थाना में आवेदन दिया है. थाना में दिए आवेदन में बताया है कि वह अरेराज में भारत फाइनेंस इंक्लुजन लिमिटेड में मैनेजर के पद पर काम करता है. वह जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत के चिलरांव गांव से समूह का पैसा वसूल कर अपने कर्मी ट्रेनिंग ऑफिसर नाजिर आलम के साथ बाइक से लौट रहा था. तभी लूटपाट की घटना हुई.

बाइक को ओवरटेक कर हथियार सटा लूट लिया पैसाःफिरोज ने बताया कि चिलरांव के पास ओवर टेक करते हुए बिना नंबर के पल्सर बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रुकवा लिया. दोनों बदमाश अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. बाइक रोकते ही बदमाशों ने सिर पर पिस्तौल सटाकर पैसा से भरा बैग लूट लिया और चिलरांव के तरफ भाग गए. बैग में एक लाख 13 हजार 3 सौ 73 रुपए रखा हुआ था, जो पैसा समूह से वसूली किया गया था.

घटना की हो रही जांचःघटना की बाबत तुरकौलिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की तहकीकात की. फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर ने आवेदन दिया है. अपराधियों की पहचान और उनकी धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की तहकीकात की. फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर ने आवेदन दिया है. अपराधियों की पहचान और उनकी धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है" - मोहम्मद अकबर, प्रभारी थानाध्यक्ष, तुरकौलिया थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details