बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 करोड़ 70 लाख की ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा, लूट की ज्वेलरी भी बरामद - 2 करोड़ 70 लाख की ज्वेलरी लूटकांड

पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में हुई मोतिहारी ज्वेलरी लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. मामले में 4 आरोपियों को लूट की ज्वेलरी और एक किलो चरस के साथ दबोचा (four accused arrested ) है. पढ़ें पूरी खबर-

2 करोड़ 70 लाख की ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा
2 करोड़ 70 लाख की ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा

By

Published : May 31, 2022, 6:13 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में हुए करोड़ों के ज्वेलरी लूट मामले का उद्भेदन (loot case in motihari ) कर दिया है. पुलिस ने घटना के लगभग 100 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा करते हुए लूटे गए कुछ ज्वेरात के साथ चार लूटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए ज्वेलरी में से 703 ग्राम सोना, 2 किलो 830 ग्राम चांदी के आभूषण, एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और एक किलो चरस बरामद किया है. गिरफ्तार लुटेरों में एक पूर्वी चंपारण के चकिया का और अन्य तीन मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के रहने वाले हैं. लूट के ज्वेरात मुजफ्फरपुर के अहियापुर से बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति

एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि चकिया में हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को लूटे गए कुछ ज्वेलरी, मादक पदार्थ और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में तीन मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के रहने वाले रामबहादुर सहनी, उपेन्द्र यादव, पंकज कुमार और पूर्वी चंपारण के चकिया का विवेक कुमार शामिल है. चकिया लूटकांड का लाइनर विवेक था और दस बदमाशों के इस गैंग का सरगना राम बहादुर सहनी है.

एसपी ने घटना में शामिल सभी बदमाशों को चिन्हित कर लेने का दावा करते हुए कहा कि इन बदमाशों के अलावा इस गैंग से ताल्लुक रखने वाले अन्य लोगों की भी पहचान की गई है. ज्वेलरी दुकान को लूटने की योजना चकिया के अपराधियों के इशारे पर मुजफ्फरपुर एवं केसरिया के रहने वाले पेशेवर अपराधियों ने बनाई थी. बतादें कि विगत 25 मई को संध्या समय कार और बाइक से आए हथियार बंद अपराधियों ने चकिया स्थित देवी प्रसाद ज्वेलर्स दुकान में जमकर लूटपाट मचाई थी.

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकान पर बैठे दुकानदार के दो पुत्रों सुधीर सर्राफ और पवन सर्राफ को गोली मार दी थी. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. अपराधियों ने दुकान से 7 किलो सोना और 50 किलो चांदी समेत गल्ला में रखे रुपया लूट लिया था. जिस संबंध में चकिया थाना में आवेदन देते हुए लगभग 2 करोड़ 70 लाख के ज्वेलरी समेत नगद लूट की जानकारी दी गई थी. घटना को लेकर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने एसआईटी का गठन किया था. वैज्ञानिक तरीके से जांच के दौरान पुलिस को हल्की लीड मिली. उसके बाद पुलिस की पहुंच अपराधियों तक हो गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details