मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में हुए करोड़ों के ज्वेलरी लूट मामले का उद्भेदन (loot case in motihari ) कर दिया है. पुलिस ने घटना के लगभग 100 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा करते हुए लूटे गए कुछ ज्वेरात के साथ चार लूटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए ज्वेलरी में से 703 ग्राम सोना, 2 किलो 830 ग्राम चांदी के आभूषण, एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस और एक किलो चरस बरामद किया है. गिरफ्तार लुटेरों में एक पूर्वी चंपारण के चकिया का और अन्य तीन मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के रहने वाले हैं. लूट के ज्वेरात मुजफ्फरपुर के अहियापुर से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति
एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि चकिया में हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को लूटे गए कुछ ज्वेलरी, मादक पदार्थ और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में तीन मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के रहने वाले रामबहादुर सहनी, उपेन्द्र यादव, पंकज कुमार और पूर्वी चंपारण के चकिया का विवेक कुमार शामिल है. चकिया लूटकांड का लाइनर विवेक था और दस बदमाशों के इस गैंग का सरगना राम बहादुर सहनी है.