बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की तैयारी में जुटा प्रशासन, 5 सीटों पर 6 मई को मतदान - एसपी

डीएम और एसपी ने संवाददाता सम्मेलन में चुनाव को लेकर जानकारी दी. पूर्वी चंपारण और शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पंद्रह से ज्यादा उम्मीदवार होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगाए जाएंगे.

संवाददाता सम्मेलन

By

Published : May 4, 2019, 8:38 AM IST

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव 2019 की प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदान केंद्रों में बैलेट यूनिट इंस्टॉलेशन का काम भी चल रहा है. लिहाजा, चुनावी तैयारियों की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया.

इस सम्मेलन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र शर्मा उपस्थित थे. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रमण कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण और शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पंद्रह से ज्यादा उम्मीदवार होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगेंगे. जबकि पश्चिमी चंपारण में एक बैलेट यूनिट का ही उपयोग होगा.

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन

पहली बार वीवीपैट का होगा उपयोग
डीएम ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव चिन्ह के अलावा पहली बार उम्मीदवारों की तस्वीर बैलेट यूनिट पर रहेगी. साथ ही पहली बार वीवीपैट का भी उपयोग हो रहा है. एसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि चालीस हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. 20 हजार लोगों से बॉण्ड भरवाये गए हैं और लगातार छापेमारी कर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है.

पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती
उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. अन्तर्राष्ट्रीय और अंतर्जिला सीमा के अलावा पूरे जिले में एक सौ चेक पोस्ट बनाये गए हैं. एसपी ने बताया कि कई लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी. ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके.

जिले में तीन लोकसभा क्षेत्र में चुनाव
दरअसल,पूर्वी चंपारण जिले में तीन लोकसभा क्षेत्र आता है. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र, पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र और शिवहर लोकसभा क्षेत्र इस जिले में पड़ता है. पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में जिले का सुगौली, रक्सौल और नरकटिया विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र में जिले का ढ़ाका, चिरैया और मधुबन विधानसभा क्षेत्र पड़ता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details