बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: नगर परिषद के खिलाफ सड़क पर उतरे स्थानीय, NH-28 को किया जाम

नगर परिषद की ओर से सड़क किनारे फेंके जा रहे कचरे के खिलाफ एनएच-28 को चंडी माई स्थान के पास स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया. जिस कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Nov 25, 2020, 1:10 PM IST

मोतिहारी: नगर परिषद की कारगुजारियों से परेशान लोग मंगलवार को सड़क पर उतर गए और सड़क किनारे फेंके जा रहे कचरे के खिलाफ एनएच-28 को चंडी माई स्थान के पास जाम कर दिया. जिस कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित लोग जिला प्रशासन के अलावा मोतिहारी नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. एनएच जाम की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर तीन घंटे बाद जाम हटवाया.

हजारों लोग हैं परेशान
सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने बताया कि जिले को स्वच्छ भारत अभियान में पहला स्थान मिला है, लेकिन यह शहर कचरे के ढ़ेर पर है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के कर्मी रिहायशी इलाके में कचरा डालकर उसमें आग लगा देते हैं. जिसे आस-पास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही इलाके के लोगों के बीच कई तरह की बिमारियां भी फैल रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पहले भी कई बार कर चुके हैं आंदोलन
मोतिहारी नगर परिषद एनएच-28 किनारे शहर के कचरे को गिराती है. इसके अलावा मरे हुए जानवरों को भी सड़क किनारे फेंका जाता है. जिस कारण आस-पास के लोग गंदगी से परेशान रहते हैं. यही नहीं नगर परिषद के कर्मी उस कचरे में आग भी लगा देते हैं, जिसका जहरीला धुआं चारो ओर फैलता है. नगर परिषद के इस कारनामें को लेकर लोग कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन नगर परिषद के कर्मियों की आदत नहीं सुधर रही है. नगर परिषद के इन्ही कारगुजारियों की वजह से स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details