बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: 'बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब', पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद बोले चिराग - Chirag Paswan met the victim family in Motihari

मोतिहारी में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था बेहद खराब है. महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ गए हैं लेकिन सरकार के मंत्री हिंदू-मुसलमान और रामचरितमानस पर बहस करने में व्यस्त हैं.

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान
एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान

By

Published : Mar 19, 2023, 5:04 PM IST

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान

मोतिहारी:एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान ने पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया और कल्याणपुर प्रखंड का दौरा किया. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनको ढांढस बंधाया. दरअसल केसरिया प्रखंड में एक दलित युवक की हत्या हुई थी और कल्याणपुर प्रखंड में दबंगों ने मारपीट कर दो दलितों को जख्मी कर दिया था. उन्हीं परिवार से मिलकर चिराग पासवान ने परिजनों को सांत्वना दी और उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर चिराग ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: दलित छात्रों की छात्रवृत्ति और तमिलनाडु के मुद्दे पर RLJP ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की:चिराग पासवान पहले केसरिया प्रखंड के रघुनाथपुर गांव के प्रमोद पासवान के यहां पहुंचे. प्रमोद पासवान के पुत्र रविरंजन की गला रेतकर हत्या 13 मार्च को कर दी गई थी. वहीं रविरंजन की हत्या के लगभग 15 दिनों पूर्व प्रमोद पासवान के एक पुत्र की संदेहास्पद मौत हो गई थी. जिस कारण प्रमोद पासवान का परिवार टूट गया. जिसकी जानकारी मिलने पर चिराग पासवान पहुंचे और प्रमोद पासवान को सांत्वना दी. साथ ही मृत दोनों भाईयों की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

चिराग ने एसपी से फोन पर बात की:वहीं कल्याणपुर प्रखंड के मठ गोवर्धना गांव के रहने वाले नागेंद्र दास के घर भी चिराग पहुंचे. नागेंद्र दास और उसके पुत्र को गांव के हीं कुछ दबंग लोगों ने लाठी-फट्ठा और लोहा के रॉड से मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जिनका इलाज चल रहा है. दोनों प्रखंडों में दो दलित परिवारों के साथ घटित घटना को लेकर चिराग पासवान ने दुःख प्रकट किया और नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. साथ ही एसपी से बात की और दोनों मामलों में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

"राज्य के ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बातें की जाती है. कभी रामचरित मानस का जिक्र होता है तो कभी हिंदू-मुस्लिम का जिक्र होता है. इन तमाम विवादित विषयों को उठाया जाता है ताकि बिहार के ज्वलंत मुद्दों को दबाकर रखा जाए और आम बिहारी की गुहार ऊपर तक नहीं पहुंच जाए. बिहार की हालत खराब है. गरीबों और दलितों को मारा जाता है लेकिन सरकार का इन पर कोई ध्यान नहीं है"- चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details