मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में एलजेपीआर के जिला महासचिव रघुवर यादवको उनके साथी ने गोली मार (LJPR District General Secretary Shot In Motihari) दी. गोली मारने के बाद आरोपियों ने हीं जख्मी रघुवर यादव को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां भर्ती कराया और घायल के परिजनों को घटन की सूचना देकर उन्हें बुलाया. घायल रघुवर यादव को इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में परिजनों ने भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली रघुवर यादव के सीने में लगी है. घटना मटर चौक के पास की है. लेकिन गोली मारने की की भनक पुलिस को नहीं लगी.
ये भी पढे़ं-मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली
'वह मटर चौक के रहने वाले टिंकू जयसावल के साथ बीते शाम बाइक से सुगौली गया था. जहां टिंकू को किसी से पैसा लेना था. सुगौली से बीती रात लगभग 11 बजे टिंकू के घर मटर चौक छोड़ने गया था. उसको घर पर छोड़कर चलने को हुआ तो उसने मेरे सीने में गोली मार दिया. गोली लगने से वहीं गिर गया तो टिंकू जायसवाल और अरुण कुमार ने पहले पास के एक डॉक्टर के पास भर्ती कराया. जहां से उनलोगों ने मेरे परिवार को सूचना देकर बुला लिया. फिर मेरे परिजन के साथ मिलकर टिंकू भी एक एंबुलेंस से रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया. जहां सीने में फंसी गोली को ऑपरेशन करके निकाला गया है.'- रघुवर यादव, घायल, जिला महासचिव
'ऐसी किसी घटना की सूचना हमें नहीं मिली है. पीड़ित या उसके परिजन की तरफ से भी घटना की जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी मिली है तो अब उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'- ध्रुव कुमार, छौड़ादानो थानाध्यक्ष
LJPR जिला महासचिव को साथी ने ही मारी गोली :जख्मी के परिजनों ने भी इस संबंध में कोई जानकारी थाना को नहीं दी है. रघुवर यादव के पिता शिवलाल यादव ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी करीब 12 बजे रात में लगी. जिसके बाद मौके पर पहुंचा और फिर उसके साथी टिंकू के साथ इलाज के लिए मोतिहारी लाया. जहां इलाज चल रहा है. अभी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दिया गया है. पहले इलाज करा कर बेटा ठीक हो जाए फिर पुलिस को घटना के बारे में बताया जाएगा. लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिला महासचिव को किस बात के लिए गोली मारी गई.