बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोजपा बोली- 'सीएए को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही विपक्षी पार्टियां' - bihar jnews

लोजपा के महासचिव डॉ. शहनवाज कैफी ने कहा कि दलित, शोषित, पिछड़े अल्पसंख्यक विरोधी किसी भी कानून के विरोध में राम विलास पासवान और चिराग पासवान सबसे पहले खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून को विपक्षी पार्टियां एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं.

लोजपा
लोजपा

By

Published : Feb 7, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 8:21 AM IST

मोतिहारीः नागरिकता कानून को लेकर लोजपा का स्टैंड क्लीयर है. वहीं, अब लोजपा ने सीएए को नागरिकता देने वाला कानून बताया है. लोजपा के प्रधान महासचिव शहनवाज कैफी ने सीएए को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएए को नागरिकता देने वाला कानून बताया. बता दें कि डॉ. शहनवाज कैफी ने अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि इस कानून में किसी की नागरिकता छीनने की बात नहीं है.

'सीएए को बना रहे हथियार'
महासचिव शहनवाज कैफी ने कहा कि दलित, शोषित, पिछड़े अल्पसंख्यक विरोधी किसी भी कानून के विरोध में राम विलास पासवान और चिराग पासवान सबसे पहले खड़ा होंगे. उन्होंने कहा कि नागरीकता कानून को विपक्षी पार्टियां एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं. वहीं, उन्होंने एनआरसी को लेकर कहा कि सरकार ने इसके बारे में सदन में जबाब दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सीएए पर सरकार के साथ है लोजपा'
बता दें कि शहनवाज कैफी लोजपा की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करने मोतिहारी आए थे. जिस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के पक्ष में लोजपा के खड़े होने की बात कही.

Last Updated : Feb 7, 2020, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details