मोतिहारी: राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है. सभी राजनीतिक पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के उद्देश्य से पूर्वी चंपारण में लोक जनशक्ति (आर) ने जिलास्तरीय समीक्षा बैठक (Lok Janshakti R meeting in East Champaran) का आयोजन किया. जिलाध्यक्ष धरनीधर मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में बोले नीतीश के मंत्री- भाजपा के खेल में फंसे हैं चिराग, कुढ़नी में नहीं गलेगी दाल
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की अपीलः कार्यक्रम का उद्घाटन राजू तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर लोजपा(आर) के प्रदेश अध्यक्ष ने (LJP R state president Raju Tiwari) कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. राजू तिवारी ने कुढ़नी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी देने के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. अगर पार्टी उपचुनाव लड़ेगी तो निश्चित रुप से जीत दर्ज करेगी. लेकिन अगर पार्टी किसी को समर्थन देगी तो एक-एक कार्यकर्ता उपचुनाव में जी जान लगा देगा.