बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले LJP विधायक- संकट काल में राजनीति से बाज आए विपक्ष, अगर जिंदा रहे, तो बहुत राजनीति होगी - संकट की घड़ी में राजनीति नहीं करने की अपील

बिहार में कोरोना महामारी के समय भी राजनीति भी खूब चल रही है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इसी कारण से लोजपा विधायक राजू तिवारी ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से इस संकट की घड़ी में सरकार का साथ देने की अपील की है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 6, 2020, 11:57 PM IST

मोतिहारी: कोरोना महामारी के समय में भी बिहार में राजनीति हो रही है. दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का श्रेय लेने के लिए राजनीतिक दलों में होड़ मची है. वहीं, लोजपा ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि वो सरकार के कामों में अपनी टांग ना अड़ाएं.

बता दें कि प्रवासी मजदूरों को वापस बिहार लाने को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने में लगा है. वहीं, सरकार के घटक दल भी विपक्ष पर सियासी हमला करने से चुक नहीं रहे. ऐसे में गोपालगंज से लोजपा के विधायक राजू तिवारी ने विपक्षी दलों से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में विपक्ष के नेता बेवजह दखल ना डालें. सरकार को अपना काम करने दें.

राजू तिवारी, गोविंदगंज विधायक, लोजपा

'भाड़ा देने की बात बेवजह कर रहा विपक्ष'
लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान की ओर से बिहार सरकार के अनाज वितरण मामले में सवाल उठाने पर लोजपा विधायक राजू तिवारी ने बताया कि उनकी बातों पर मुख्यमंत्री ने अमल किया है, काम भी हो रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को बिहार सरकार अपने खर्च पर वापस ला रही है. लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. लेकिन इसमें विपक्ष भाड़ा देने की बात बेवजह कर रहा है.

'संकट की घड़ी में राजनीति करने से बाज आए विपक्ष'
इसे अलावे राजू तिवारी ने कोरोना महामारी के समय में मजदूर और प्रदेशवासियों के लिए काम करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा की है. साथ ही विपक्ष से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में विपक्ष राजनीति करने से बाज आए और सरकार को अपना काम करने दें. अगर जिंदा रहे, तो बहुत राजनीति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details