बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Motihari: शराब तस्करों का आतंक, थाने के SPO को मारी गोली.. स्थिति गंभीर - Bihar Hooch Tragedy

मोतिहारी में एक ओर जहां जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, वहीं सख्त कार्रवाई के बावजूद जिला के शराब तस्करों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. जिला के ढाका क्षेत्र में थाना के एसपीओ शंभू पासवान को शराब तस्करों ने गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए.

Firing in motihari
Firing in motihari

By

Published : Apr 18, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 11:38 AM IST

शंभू पासवान, एसपीओ

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में शराब तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे पुलिस के जवान को भी नहीं बख्श रहे हैं, ये वही मोतिहारी है जहां जहरीली शराब के कारण 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब की घटना के बाद पुलिस तस्करों पर लगातार कार्रवाई करने में जुटी है, लेकिन शराब कारोबारियों में इसका कोई खौफ नहीं है. बेखौफ शराब तस्करों ने ढाका क्षेत्र में थाना के एसपीओ शंभू पासवान को गोली मारकर घायल कर दिया गया, एसपीओ का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःBihar Hooch Tragedy: मोतिहारी जहरीली शराब कांड में CID का खुलासा- पड़ोसी राज्यों से आए मिथाइल अल्कोहल के कारण सबकुछ हुआ

एसपीओ ने तस्करों को दी थी चेतावनीःजानकारी के अनुसार ढाका थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के रहने वाले शंभू पासवान थाना के एसपीओ हैं, जिनकी सूचना पर ढाका पुलिस ने कई बार शराब की बड़ी खेप पकड़ी है और तस्करों को जेल भेज चुकी है. जिला में जहरीली शराब कांड होने के बाद से पुलिस काफी सक्रिय है और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में शंभू पासवान शराब तस्कर काली सहनी और विजय सहनी को चेतावनी देने गया थे. जहां शंभू पासवान की दोनों तस्करों से कहा सुनी हो गई और तस्करों ने शंभू को धमकी दिया.

एसपीओ निजी नर्सिंग होम में भर्तीःसोमवार को देर रात शंभू पासवान को एक चौकीदार ने नेपाल से शराब की खेप आने की जानकारी मोबाइल पर दी. शंभू घर से निकला और अपने बाइक से चौकीदार के पास जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दोनों तस्कर काली सहनी और विजय सहनी मिल गए. शंभू को आता देख काली सहनी ने गोलियां चला दी. गोली शंभू के पेट में लगी और वहीं गिर गया. गोली मारने के बाद दोनों तस्कर वहां से भाग गए. शंभू ने घटना की सूचना चौकीदार और ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर को मोबाइल पर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने जख्मी शंभू को उठाकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन के बाद शंभू पासवान के पेट से गोली निकाल दिया है.

"फोन पर सूचना मिली कि नेपाल से शराब की खेप आने वाली है, इसके बाद हम मोटरसाइकिल लेकर चौकीदार के पास जाने लगे छापेमारी करने के लिए जाना था. इसी बीच वो लोग रास्ते में खड़ा था. जैसे की हमको जाते देखा गोली मार दिया. हम गिर गए फिर भागकर घर गए. तब तक ब्लड निकलने लगा फिर चौकीदार को फोन करके सूचना दिए"-शंभू पासवान, एसपीओ

तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीः वहीं, पुलिस दोनों तस्कर काली और विजय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि शराब तस्करों ने एसपीओ को गोली मारी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनो तस्कर परिवार समेत घर छोड़कर फरार हैं, जल्द हीं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

"एसपीओ को शराब तस्करों ने गोली मारी है, उनकी तालाश की जा रही है. दोनों तस्कर परिवार को साथ फरार हैं, लेकिन हर हाल में उनकी गिरफ्तारी की जाएगी"- मुकेश चंद्र कुमार, थानाध्यक्ष

30 से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौतः आपको बता दें कि मोतिहारी में जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. इसी जिले में पिछले दिनों कई लोग जहरीली शराब पीकर बीमार पड़े और उनमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन से 22 लोगों के ही मरने की पुष्टी की है. अभी 15 लोगों का इलाज चल ही रहा है. पुलिस घटना के बाद लगातार छापेमारी में जुटी है, 70 शराब कारोबारी पकड़े भी गए हैं, लेकिन इस बीच शराब की तस्करी की सूचना पर छापोमारी के लिए जा रहे एक एसपीओ को ही तस्करों ने गोलियों का निशाना बना दिया.

Last Updated : Apr 18, 2023, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details