मोतिहारी: पूर्वी चंपारण की पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं कारोबारी रोज नये-नये तरीकों से शराब का धंधा कर हैं. जिला में शराब कारोबारियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्करी का नयाब तरीका खोज निकाला है. मामले की भनक लगते ही पहाड़पुर पुलिस ने एक ट्रैक्टर और टेलर जब्त किया है, जिसमें तहखाना बनाकर शराब के कार्टन को छुपाकर रखा गया (Liquor Recovered In Motihari ) था. कार्रवाई के दौरान 2 कारोबारी भी गिरफ्तार किए गए हैं.
पढ़ें- सिलेंडर के तहखाने में शराब की खेप, तस्करी का नया जुगाड़ देख आप भी रह जाएंगे दंग
पहाड़पुर पुलिस ने की की कार्रवाईः पूर्वी चंपारण एसपी डॉ कुमार आशीष (East Champaran SP Dr Kumar Ashish) ने बताया कि एक ट्रैक्टर के संरचना के साथ छेड़छाड़ करके शराब की तस्करी की जा रही थी. सूचना के आधार पर सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया गया था. इसी दौरान पहाड़पुर थानाध्यक्ष को एक ट्रैक्टर के टेलर में तहखाना बनाकर शराब को लाए जाने की जानकारी मिली, जानकारी के आधार पर एक खाली ट्रैक्टर को रोककर जांच की गई, तो ट्रैक्टर के टेलर में उपर से बने तहखाना में शराब के कई कार्टन रखा हुआ मिला.