बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मद्य निषेध विभाग की टीम ने मारा छापा, कोरेक्स की खाली बोतलें बरामद - Empty bottles of Corex seized

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में पटना से आई मद्य निषेध विभाग की टीम ने रक्सौल में छापा मारा. छापेमारी में कोरेक्स दवा की खाली बोतलें बरामद की गई. मौके से सभी आरोपी फरार हो गए.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Feb 11, 2021, 10:01 PM IST

पूर्वी चंपारण:जिले मोतिहारी में रक्सौल स्थित आश्रम रोड के एक घर में पटना से आई मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापा मारा. आश्रम रोड के रहने वाले राहुल कुमार के घर में छापा मारकर पटना से आई टीम ने कोरेक्स दवा की खाली बोतलों को जब्त किया है. साथ ही नशा के लिए कोरेक्स पी रहे तीन नेपाली युवकों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें-पूर्वी चंपारण: घोड़ासहन में हुए दोहरे हत्याकांड में पिता पुत्र गिरफ्तार

कोरेक्स की खाली बोतलें जब्त
मद्य निषेध विभाग की टीम ने नशीली दवा बेचे जाने की सूचना पर छापा मारने रक्सौल पहुंची थी. टीम को कोरेक्स और अन्य नशीली दवाएं तो नहीं मिली, लेकिन राहुल के घर से टीम ने बड़ी मात्रा में कोरेक्स दवा की खाली बोतलों को जब्त किया है. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी और उसका सहयोगी फरार हो गया.

कोरेक्स की खाली बोतलें बरामद

नशे के लिए कोरेक्स का सेवन
बता दें कि कोरेक्स सूखी खांसी की दवा है, जिसका उपयोग चिकित्सकों के सलाह पर लोग करते हैं. लेकिन कुछ युवक कोरेक्स दवा का सेवन नशे के रूप में करते हैं. जिसका फायदा उठाकर नशे के कारोबारी ड्रग एडिक्ट हो चुके युवकों को इसे ऊंची कीमत पर बेचते हैं. भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में कोरेक्स का अवैध कारोबार काफी फल फूल रहा है. जिसका सेवन काफी ज्यादा संख्या में नेपाली और भारतीय युवक करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details