बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पुलिस ने शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, ब्रांडेड शराब के नाम पर बन रहा था नकली शराब - Death after drinking poisonous liquor

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके शराब बचने और खरीदने का अवैध धंधा बदसूरत जारी है. ताजा मामला पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी जिले का है. जहां से पुलिस ने शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया. तस्कर ब्रांडेड शराब की बोतल में नकली शराब भरकर बेच रहे थे. पढ़ें पूरी खबर....

मोतिहारी में शराब फैक्ट्री का खुलासा
मोतिहारी में शराब फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Mar 13, 2022, 11:05 PM IST

मोतिहारी:बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वाली संख्या लगातार (Death after drinking poisonous liquor) बढ़ रही है. इसी बीच मोतिहारी में नकली शराब बनाने वाले एक फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा (Liquor Factory exposed) किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के हथियाही गांव में शराब बनाने का अवैधा धंधा चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. छापेमारी में डुप्लीकेट शराब, कई ब्रांडेड शराब के रैपर, खाली बोतल और शराब पैंकिंग का मशीन बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें:बिहार में शराबबंदी पर बोले पटना के युवा- 'यूथ में जागरुकता की जरूरत'

होली पर शराब बनाकर बेचने की थी मंशा: होली का पर्व लेकर शराब माफिया काफी सक्रिय हो गए है. पुलिस भी इन पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सदर एसडीओ व प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सुमन सौरभ यादव ने बताया कि होली को लेकर शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना मिली की जिले हथियाही गांव में एक मक्के के खेत में शराब बनाने का अवैध धंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान ब्रांडेड शराब के नाम पर नकली शराब बनाने के फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है.

कारोबारी फरार हो गए :छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी फरार हो गए. कई ब्रांडेड शराब के रैपर समेत शराब पैकिंग के उपकरण बरामद हुआ है. यहां तक की कारोबारी बोतल पर क्यूआर कोड भी लगाते थे. छापेमारी में उत्पाद पुलिस ने साढ़े सात लीटर स्प्रिट और सीलिंग मशीन के साथ अलग-अलग ब्रांडों के 7 सौ खाली बोतल समेत कई सामान बरामद किया है. उत्पाद पुलिस ने कारोबारियों को पहचान कर गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरु कर दी है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar)लागू है.

यह भी पढ़ें:नालंदा में शराब की खोज तेज, ड्रोन से रखी जा रही है नजर, होली में बढ़ जाती तस्करी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details