मोतिहारी:बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वाली संख्या लगातार (Death after drinking poisonous liquor) बढ़ रही है. इसी बीच मोतिहारी में नकली शराब बनाने वाले एक फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा (Liquor Factory exposed) किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के हथियाही गांव में शराब बनाने का अवैधा धंधा चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. छापेमारी में डुप्लीकेट शराब, कई ब्रांडेड शराब के रैपर, खाली बोतल और शराब पैंकिंग का मशीन बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें:बिहार में शराबबंदी पर बोले पटना के युवा- 'यूथ में जागरुकता की जरूरत'
होली पर शराब बनाकर बेचने की थी मंशा: होली का पर्व लेकर शराब माफिया काफी सक्रिय हो गए है. पुलिस भी इन पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सदर एसडीओ व प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सुमन सौरभ यादव ने बताया कि होली को लेकर शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना मिली की जिले हथियाही गांव में एक मक्के के खेत में शराब बनाने का अवैध धंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान ब्रांडेड शराब के नाम पर नकली शराब बनाने के फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है.